Closing Bell 2 Sep 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 514.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,852.54 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 157.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,234.15 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी ने 17,245.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 85.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,423.65 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 19.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,095.40 के स्तर पर खुला था.
बुधवार को 214.18 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 214.18 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 57,338.21 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 55.95 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 17,076.25 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 57,918.71 और 17,225.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
मंगलवार को 662.63 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 662.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,552.39 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 201.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,132.20 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 105.39 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,995.15 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 16.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,947.50 के स्तर पर खुला था. मंगलवार को सेंसेक्स ने 57,625.26 और निफ्टी ने 17,153.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
सोमवार को 765.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 765.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 225.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को कारोबार में सेंसेक्स ने 56,958.27 और निफ्टी ने 16,951.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 204.53 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,329.25 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 70.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,775.85 के स्तर पर खुला था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, कंटेनर कॉर्पोरेशन, श्रीसीमेंट्स, इंडियामार्ट, एचडीएफसी लाइफ, आदित्य बिड़ला, एक्साइड इंडस्ट्रीज, पॉलीकैब मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर एस्कॉर्ट्स, इप्का लैब, सिटी यूनियन बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा गिरावट के साथ बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 514.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,852.54 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 157.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,234.15 के स्तर पर बंद हुआ