Closing Bell 20 April 2021: मंगलवार को शेयर मार्केट (Share Market Update) में शुरुआती कारोबार में आई तेजी कारोबार के अंत खत्म हो गई. आज कारोबार के आखिर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 243.62 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,705.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 63.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,296.40 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 523.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,473.04 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 167.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,526.70 के स्तर पर खुला था. बता दें कि सोमवार को कोरोना वायरस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लागू नए प्रतिबंधों और कोविड-19 संक्रमणों के बढ़ते मामलों की वजह से शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने के पक्ष में नहीं हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: रिपोर्ट्स
सोमवार को 882.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 882.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,949.42 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 258.40 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,359.45 के स्तर पर बंद हुआ था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में डॉ लाल पैथलैब, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, ग्रासिम, माइंडट्री, श्री सीमेंट्स, मेरिको, ग्रेन्युएल्स इंडिया, एलएंडटी इंफोटेक, टोरेंट पावर और अंबुजा सीमेंट्स गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, केडिला हेल्थ, पीवीआर, जिंदल स्टील, अपोलो हॉस्पिटल, पीआई इंडस्ट्रीज, जी इंटरटेनमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स और फाइजर मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: SBI जनरल इंश्योरेंस ने हेल्थ बीमा ग्राहकों के लिए उठाया ये बड़ा कदम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 243.62 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,705.80 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 63.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,296.40 के स्तर पर बंद हुआ