Closing Bell 22 July 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में ऊपरी भाव पर मुनाफावसूली से शेयर बाजार (Share Market) में हल्की नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बुधवार (22 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 58.81 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 37,871.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 29.65 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,132.60 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: दो दिन लॉकडाउन से इस राज्य में जूट उद्योग को लग सकता है बड़ा झटका
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 247.74 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
बुधवार (22 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 247.74 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,178.07 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,231.20 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार (22 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में पीरामल इंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जिंदल स्टील, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल, जुबलिएंट फूड, टाटा स्टील, बंधन बैंक, श्री सीमेंट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, डाबर इंडिया, विप्रो, केनरा बैंक, इंडसइंड बैंक, मारूति सुजूकी, सेल, विप्रो, इंफोसिस, लार्सन, टीसीएस, कोलगेट, आईओसी, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, अंबुजा सीमेंट्स, मदरसन सुमी, एशियन पेंट्स, अशोक लीलेंड, आरबीएल बैंक, भारत इलेक्ट्रिक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्साइड इंडस्ट्रीज कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग के लिए बाजार तैयार: सेबी चेयरमैन
वहीं दूसरी ओर मैक्स फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक, मुथूट फाइनेंस, पीवीआर, चोलामंडलम, टाइटन कंपनी, फेडरल बैंक, जीएमआर इंफ्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अरोबिंदो फार्मा, वोडाफोन आइडिया, एस्कॉर्ट्स, एनटीपीसी, आईटीसी, टाटा पावर, गोदरेज कंज्यूमर, रिलायंसस बायोकॉन और वेदांता मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: घरेलू वायदा बाजार में 50 हजारी हुआ सोना, चांदी 61,000 रुपये से ऊपर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)