Closing Bell 22 July 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को कारोबार के आखिरी में शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 638.70 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,837.21 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 191.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,824.05 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 296.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,494.56 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 104.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,736.60 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: Zomato IPO: जानिए कब मिलेंगे शेयर, अलॉटमेंट को चेक करने का ये है आसान तरीका
मंगलवार को 354.89 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 354.89 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,198.51 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 120.30 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,632.10 के स्तर पर बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 120.52 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 52,606.99 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.45 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,703.95 के स्तर पर खुला था.
सोमवार को 586.66 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 586.66 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,553.40 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 171 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,752.40 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 533.07 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,606.99 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 168.9 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,754.50 के स्तर पर खुला था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में जुबलिएंट फूड, ट्रेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, आदित्य बिड़ला, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, मुथूट फाइनेंस, आईसीआईसीआई लोंबार्ड और हेवेल्स इंडिया मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर पीआई इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान युनिलीवर, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और बर्जर पेंट्स गिरावट के साथ बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 638.70 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,837.21 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 191.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,824.05 के स्तर पर बंद हुआ