Closing Bell 23 Sep 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स पहली बार 59,900 के ऊपर चला गया है. वहीं निफ्टी भी पहली बार 17,800 के पार पहुंच गया है. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 958.03 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 59,885.36 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 276.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,822.95 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 430.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 59,358.18 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 124.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,670.85 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: भारती एयरटेल का शेयर सस्ते में खरीदने का मौका, 5 अक्टूबर को आएगा राइट इश्यू
बुधवार को 77.94 प्वाइंट की नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77.94 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58,927.33 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.35 प्वाइंट की नरमी के साथ 17,546.65 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 160.88 प्वाइंट की मजबूती के साथ 59,166.15 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 18.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,580.90 के स्तर पर खुला है.
मंगलवार को 514.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 514.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 59,005.27 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 165.10 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,562 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 139.13 प्वाइंट की मजबूती के साथ 58,630.06 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 53.6 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,450.50 के स्तर पर खुला था.
सोमवार को 524.96 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 524.96 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58,490.93 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 188.25 प्वाइंट की गिरावट के साथ 17,396.90 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 381.2 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58,634.69 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 141.3 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 17,443.85 के स्तर पर खुला था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, लार्सन, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस और इंडसइंड बैंक मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज लैब्स में लाल निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: अगले तीन महीने में शहरी भारतीय बढ़ा सकते हैं सोने में खरीदारी
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 958.03 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 59,885.36 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 276.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,822.95 के स्तर पर बंद हुआ