Closing Bell 24 March 2021: बुधवार को शेयर बाजार (Share Markets Live) में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के आखिर में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 871.13 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 49,180.31 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 265.35 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 14,549.40 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 264.97 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,786.47 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 102.3 प्वाइंट की नरमी के साथ 14,712.45 के भाव पर खुला था. मंगलवार को सेंसेक्स 280 अंकों की उछाल के साथ 50,051 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 78 अंक चढ़कर 14,814 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को राहत, 24 दिन के विराम के बाद घटे पेट्रोल, डीजल के दाम
मंगलवार को 280.15 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
बीते सत्र में लोन मोरेटोरियम के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जोरदार लिवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स पिछले सत्र से 280.15 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 50,051.44 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 78.35 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 14,814.75 पर बंद हुआ था. मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 104.92 अंकों की बढ़त के साथ 49,876.21 पर खुला था और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,264.65 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,661.92 रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.15 अंकों की तेजी के साथ 14,768.55 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,878.60 तक चढ़ा, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,707 रहा था. निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर में तेजी रही जबकि 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में टाटा स्टील, मदरसनसुमी, आरबीएल बैंक, डीएलएफ, आईआरसीटीसी, हिंडाल्को, पीएनबी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, यूपीएल, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, टाटा केमिकल्स, पीरामल इंटरप्राइजेज, केनरा बैंक, एसबीआई, जी इंटरटेनमेंट, डॉ लाल पैथलैब और एक्सिस बैंक गिरावट के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर सिप्ला, आरती इंडस्ट्रीज, अरोबिंदो फार्मा और एशियन पेंट्स मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने प्रॉविडेंट फंड (PF) पर दी बड़ी राहत, सालाना 5 लाख रुपये तक निवेश टैक्स फ्री
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 871.13 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 49,180.31 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 265.35 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 14,549.40 के स्तर पर बंद हुआ