Closing Bell 24 Nov 2020: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. सेंसेक्स और निफ्टी आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 445.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,523.02 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने बैंकिंग सेक्टर को लेकर जारी किया डराने वाला अनुमान
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 128.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,055.15 के स्तर पर बंद हुआ. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 44,601.63 और निफ्टी ने 13,079.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में बोस, आरबीएल बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, अरोबिंदो फार्मा, एसआरएफ, बायोकॉन, एचडीएफसी बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, क्यूमिंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, टाटा केमिकल्स, आईटीसी, मारूति सुजूकी, वेदांता, चोलामंडलम, वोल्टास, पीरामल इंटरप्राइजेज, पेट्रोनेट एलएनजी, एसबीआई, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, अपोलो टायर्स, टाटा पावर और भारत इलेक्ट्रिक मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: 6 दिन में 53 फीसदी से ज्यादा टूट गया लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर
वहीं दूसरी ओर जीएमआर इंफ्रा, जुबलिएंट फूड, अपोलो हॉस्पिटल, एसीसी, मुथूट फाइनेंस, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी, वोडाफोन आइडिया, यूनाइटेड स्प्रिट्स, बीपीसीएल, अंबुजा सीमेंट्स, टीवीएस मोटर, भारत फोर्ज और श्री सीमेंट्स गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: 50 डॉलर के पार जाएगा ब्रेंट क्रूड?, क्या है विशेषज्ञों की राय, जानिए यहां
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)