Closing Bell 25 Sep 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 835.06 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 37,388.66 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 244.70 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,050.25 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: कैग ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के फंड को लेकर सरकार पर लगाया नियमों के उल्लंघन का आरोप
शुरुआती कारोबार में आज 438.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 438.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,991.89 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 104.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,910.40 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, अशोक लीलैंड, जीएमआर इंफ्रा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, भारती इंफ्राटेल, बजाज फिनसर्व, मुथूट फाइनेंस, ग्लेनमार्क, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, मदरसनसुमी, नाल्को, जिंदल स्टील, एचसीएल टेक, टाटा पावर, सिप्ला, एक्साइड इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बायोकॉन, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीरामल इंटरप्राइजेज, केनरा बैंक, बोस, अपोलो हॉस्पिटल, इंडसइंड बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, आरबीएल बैंक, लार्सन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, फेडरल बैंक, सेल, इंटरग्लोब एविएशन, पेट्रोनेट एलएनजी और एस्कॉर्ट्स मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में शुरू कर दीजिए निवेश, हर महीने होगी मोटी कमाई
वहीं दूसरी ओर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हेवेल्स इंडिया, यूपीएल, बीपीसीएल और सीमेंस कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में Reliance Jio का कब्जा बरकरार, 3.18 करोड़ ग्राहक के साथ नंबर वन
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)