Closing Bell 26 March 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Markets Live) में जोरदार मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के आखिर में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 568.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,008.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 182.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,507.30 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 529.13 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,969.25 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 181.4 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,506.30 के भाव पर खुला है. गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 740 अंकों से ज्यादा फिसलकर 48,440 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 225 अंक टूटकर 14,325 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में चीन के बाजार में आई भारी बिकवाली और देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले से निवेशकों में नकारात्मक रुझान बना रहा, जिससे बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा था.
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh 26 March 2021: भारत बंद पर कैट का बयान, कहा- व्यापार पर कोई असर नहीं, अन्य दिनों की तरह ही कारोबार
बीते सत्र में 740.19 प्वाइंट लुढ़ककर बंद हुआ था सेंसेक्स
सेंसेक्स बीते सत्र से 740.19 अंकों यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 48,440.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 224.50 अंकों यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14,324.90 पर बना हुआ था. हालांकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 21.67 अंकों की बढ़त के साथ 49,201.98 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 48,247.95 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 48,236.35 पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 21.50 अंकों की बढ़त के साथ 14,570.90 पर खुला और 14,575.60 तक चढ़ा, लेकिन बिकवाली के दबाव में कारोबार के दौरान 14,264.40 तक फिसला था.
यह भी पढ़ें: टाटा-मिस्त्री विवाद: सुप्रीम कोर्ट से टाटा को बड़ी राहत, मिस्त्री की बहाली के आदेश को गलत कहा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 568.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,008.50 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 182.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,507.30 के स्तर पर बंद हुआ