Closing Bell 28 Jan 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 535.57 प्वाइंट की गिरावट के साथ 46,874.36 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 149.95 प्वाइंट की गिरावट के साथ 13,817.55 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: IPO में निवेश होगा आसान, लॉट की न्यूनतम रकम घटा सकता है SEBI
आज 575.36 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 575.36 प्वाइंट की गिरावट के साथ 46,834.57 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 157.1 प्वाइंट की गिरावट के साथ 13,810.40 के भाव पर खुला था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
कारोबार के अंत में आज बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनाइटेड स्प्रिट्स, डॉ लाल पैथलैब, गोदरेज प्रॉपर्टीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, हिंदुस्तान युनिलीवर, पीरामल इंटरप्राइजेज, इंफो एज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, विप्रो, जीएमआर इंफ्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, पीएनबी, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक और माइंडट्री गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो बना दुनिया का पांचवां सबसे मजबूत ब्रांड, जानिए किन कंपनियों को पछाड़ा
वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, हेवेल्स इंडिया, फेडरल बैंक, भेल, एसबीआई, जुबलिएंट फूड, बंधन बैंक, वोल्टास, क्यूमिंस, फेडरल बैंक, वोडाफोन आइडिया, आरईसी, आईओसी, टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंक, रेमको सीमेंट्स, बोस, टाटा पावर, ओएनजीसी और महानगर गैस मजबूती के साथ बंद हुआ.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)