Closing Bell 28 July 2021: बुधवार को कारोबार के आखिरी में शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 135.05 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 52,443.71 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.05 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,709.40 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 94.93 अंक की मजबूती के साथ 52,673.69 के स्तर पर खुला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.1 प्वाइंट की बढ़त के साथ 15,761.55 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: पंजाब सबसे ज्यादा वित्तीय संकट वाला राज्य, मोंटेक पैनल की रिपोर्ट में दावा
मंगलवार को 273.51 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को सेंसेक्स 273.51 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,578.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 78 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,746.45 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 143.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,995.72 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,860.50 के स्तर पर खुला था.
सोमवार को 123.53 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 123.53 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,852.27 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 31.60 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,824.45 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170.92 प्वाइंट यानी 0.32 फीसदी गिरकर 52,804.88 के स्तर पर खुला था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.70 प्वाइंट की गिरावट साथ 15,811.30 के स्तर पर खुला था.
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 138.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते यानी शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 138.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,975.80 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,856.05 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 130.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,967.87 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 32.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,856.80 के स्तर पर खुला था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में नवीन फ्लूरीन, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, केनरा बैंक, सिप्ला, कोटक महिंद्रा, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, टाटा मोटर्स और डॉ रेड्डीज लैब्स कमजोरी के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, इंडस टावर्स, भारत इलेक्ट्रिक, सेल, टाटा स्टील, टोरेंट फार्मा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और डिवीस लैब्स मजबूती के साथ बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 135.05 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 52,443.71 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 37.05 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,709.40 के स्तर पर बंद हुआ