Closing Bell 29 April 2021: मंथली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market Update) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 32.10 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 49,765.94 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 30.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 14,894.90 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 360.02 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,093.86 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 114.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,979 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में व्यापारियों द्वारा 15 मई तक लॉकडाउन लगाने की मांग, 30 अप्रैल को मीटिंग में होगा अंतिम निर्णय
बुधवार को 789.70 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 789.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,733.84 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 211.50 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,864.55 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 122.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,066.64 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 57.45 प्वाइंट की बढ़त के साथ 14,710.50 के स्तर पर खुला था.
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 557.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,944.14 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 168.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,653.05 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 37.57 प्वाइंट की बढ़त के साथ 48,424.08 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 8.8 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 14,493.80 के स्तर पर खुला था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल, बजाज फिनसर्व, नाल्को, टाटा स्टील, वेदांता, एनएमडीसी, बजाज फाइनेंस, फाइजर, हिंडाल्को, सन टीवी नेटवर्क, जिंदल स्टील, डॉ लाल पैथ लैब, गोदरेज प्रॉपर्टीज, भारत फोर्ज, अंबुजा सीमेंट्स, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक और यूपीएल मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग, हीरो मोटोकॉर्प, केनरा बैंक और आयशर मोटर्स कमजोरी के साथ बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 32.10 प्वाइंट की बढ़त के साथ 49,765.94 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 30.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 14,894.90 के स्तर पर बंद हुआ