Closing Bell 29 Dec 2020: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 259.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,613.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 59.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,932.60 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 47,714.55 और निफ्टी ने 13,967.60 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: Paytm के जरिए साढ़े 7 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने खरीदा डिजिटल गोल्ड
शुरुआती कारोबार में आज 112.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 112.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,466.62 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,910.35 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: क्या आपने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल किया, बचे हैं सिर्फ तीन दिन
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, आईजीएल, महानगर गैस, एक्साइड इंडस्ट्रीज, पीएनबी, टेक महिंद्रा, एस्कॉर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, गोदरेज कंज्यूमर, एचसीएल टेक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, आरबीएल बैंक, इंफो एज, अपोलो टायर्स, एचडीएफसी, टाटा केमिकल्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन, एसबीआई, केनरा बैंक और इंफोसिस मजबूती के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर जिंदल स्टील, हिंडाल्को, केडिला हेल्थ, मैक्स फाइनेंशियल, वोडाफोन आइडिया, कोल इंडिया, नेस्ले, एनएमडीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, बायोकॉन, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बाटा इंडिया, मदरसनसुमी, एनटीपीसी, पेट्रोनेट एलएनजी और वोडाफोन आइडिया गिरावट के साथ बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: प्याज एक्सपोर्ट पर लगे सभी प्रतिबंध 1 जनवरी से खत्म हो जाएंगे, जानिए क्यों
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)