Closing Bell 29 July 2021: मंथली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को कारोबार के आखिरी में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 209.36 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,653.07 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 69.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,778.45 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 249.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,693.53 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 53.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,762.70 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद लोन लेने से पहले जान लीजिए ये जरूरी बातें, होंगे फायदे
बीते सत्र में 135.05 प्वाइंट की कमजोरी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 135.05 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 52,443.71 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.05 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,709.40 के स्तर पर बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 94.93 अंक की मजबूती के साथ 52,673.69 के स्तर पर खुला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.1 प्वाइंट की बढ़त के साथ 15,761.55 के स्तर पर खुला था.
मंगलवार को 273.51 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को सेंसेक्स 273.51 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,578.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 78 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,746.45 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 143.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,995.72 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,860.50 के स्तर पर खुला था.
सोमवार को 123.53 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 123.53 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,852.27 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 31.60 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,824.45 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170.92 प्वाइंट यानी 0.32 फीसदी गिरकर 52,804.88 के स्तर पर खुला था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.70 प्वाइंट की गिरावट साथ 15,811.30 के स्तर पर खुला था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में हिंडाल्को, नाल्को, वेदांता, टाटा स्टील, एलएंडटी इंफोटेक, सेल, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, एनएमडीसी, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, मेट्रोपोलिस, जिंदल स्टील और एसबीआई मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर कोलगेट, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, फाइजर, मारूति सुजूकी, टीवीएस मोटर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, यूनाइटेड ब्रेवरीज कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Latest News: मोदी सरकार ने 1 साल से पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ाए टैक्स, जानिए फिर क्यों बढ़ गए दाम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 209.36 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,653.07 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 69.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,778.45 के स्तर पर बंद हुआ