Closing Bell 29 June 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. सोमवार (29 जून 2020) को कारोबार के आखिरी में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 209.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 34,961.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 70.60 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,312.40 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: शुगर एक्सपोर्टर्स को बड़ा झटका, लॉकडाउन की वजह से लक्ष्य से कम हुआ निर्यात
आज सुबह 244.32 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
सोमवार (29 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 244.32 प्वाइंट की गिरावट के साथ 34,926.95 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 71.05 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 10,311.95 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (29 जून) को कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, पीरामल इंटरप्राइजेज, जस्ट डायल, एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया, एस्कॉर्ट्स, सिप्ला, कोटक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रासिम, अरोबिंदो फार्मा, हिंदुस्तान युनिलीवर, मैक्स फाइनेंशियल, जिंदल स्टील, आईटीसी, केडिला हेल्थ, आईजीएल, सन फार्मा, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क, इंफो एज, गोदरेज कंज्यूमर, मैरिको, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नेस्ले, टाटा कंज्यूमर, पीवीआर मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: मिल्क पाउडर इंपोर्ट से किसानों को होगा बड़ा नुकसान, घरेलू डेयरी उद्योग ने जताई चिंता
वहीं दूसरी ओर भारत फोर्ज, अशोक लीलैंड, इक्विटास होल्डिंग, सन टीवी नेटवर्क, आरबीएल बैंक, उज्जीवन फाइनेंशियल, कोल इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, नाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, कंटेनर कॉर्पोरेशन, चोलामंडलम, टाटा मोटर्स, पीएनबी, एनसीसी, फेडरल बैंक, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टेक महिंद्रा, भेल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पावर फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एनआईआईटी टेक, महानगर गैस, एसबीआई, सेल, बोस, विप्रो, बंधन बैंक, एलआईसी हाउसिंग और एल एंड टी फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा, देखें VIDEO
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)