Closing Bell 3 March 2021: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Latest Equity News) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,147.76 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,444.65 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 326.50 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,245.60 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 441.32 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,738.21 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 145.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,064.40 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: बीमा सेवाओं में कमियों को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
मंगलवार को 447.05 अंक बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को देश का शेयर बाजार का ऑटो और आईटी समेत विभिन्न सेक्टरों में जोरदार लिवाली से गुलजार रहा था. बीते सत्र में सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 50,297 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 158 अंकों की तेजी के साथ 14,919 पर ठहरा था. सेंसेक्स बीते सत्र से 447.05 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 50,296.89 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 157.55 अंकों यानी 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 14,919.10 पर बंद हुआ था.
मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 408.25 अंकों की बढ़त के साथ 50,258.09 पर खुला था और 50,439.82 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,807.12 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 103.75 अंकों की तेजी के साथ 14,865.30 पर खुला था और 14,959.10 तक उछला, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,760.80 रहा था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में ग्रेन्युएल्स इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी एएमसी, पीएनबी, फेडरल बैंक, क्यूमिंस, टाटा केमिकल्स, एलएंडटी फाइनेंस, टाटा स्टील, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फिनसर्व, एयू स्माल फाइनेंस, आरबीएल बैंक, अडानी इंटरप्राइजेज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, टाटा पावर, नाल्को, रिलायंस, आरईसी, निप्पोन, केनरा बैंक और बजाज फाइनेंस, यूपीएल मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: यस बैंक (Yes Bank) को 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए मिली मंजूरी
वहीं दूसरी ओर एल्केम लैब, वोडाफोन आइडिया, हीरो मोटोकॉर्प, भेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन टीवी नेटवर्क, मारूति सुजूकी, बोस, बजाज ऑटो, सीमेंस, टीवीएस मोटर, भारत फोर्ज, अपोलो हॉस्पिटल, पेज इंडस्ट्रीज और दीपक नाइट्रेट गिरावट के साथ बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 1,147.76 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,444.65 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 326.50 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,245.60 के स्तर पर बंद हुआ
Source : News Nation Bureau