Closing Bell 30 Sep 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में हल्की बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 94.71 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38,067.93 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 25.15 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 11,247.55 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने GST के सालाना रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाई
शुरुआती कारोबार में आज 95.67 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 95.67 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,068.89 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 22.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,244.45 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में टेक महिंद्रा, टोरेंट फार्मा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, ग्रासिम, टाइटन कंपनी, गोदरेज कंज्यूमर, डाबर इंडिया, अपोलो हास्पिटल, डॉ रेड्डीज लैब्स, यूपीएल, हिंदुस्तान युनिलीवर, नेस्ले, मेरिको, केडिला हेल्थ, हेवेल्स इंडिया, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, सिप्ला, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, पीवीआर, रेमको सीमेंट्स, कोलगेट, आईटीसी, टाटा मोटर्स, बर्जर पेंट्स, माइंडट्री, मैक्स फाइनेंशियल, अमारा राजा बैट्री, ल्युपिन, इंटरग्लोब और एल एंड टी फाइनेंस मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए
वहीं दूसरी ओर बीपीसीएल, सेल, भारती एयरटेल, भेल, एचपीसीएल, टाटा स्टील, वेदांता, बाटा इंडिया, जिंदल स्टील, भारती इंफ्राटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, कंटेनर कॉर्पोरेशन, भारती इंफ्राटेल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, नाल्को, इंडसइंड बैंक, वोडाफोन आइडिया, बायोकॉन, एचडीएफसी लाइफ, आईओसी, फेडरल बैंक, कोल इंडिया और टाटा पावर गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: स्रोत पर कर वसूली को लेकर आयकर विभाग ने जारी किए नए दिशानिर्देश
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)