Closing Bell 4 Nov 2020: आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 355.01 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,616.14 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,908.50 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड में करते हैं निवेश, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही है
आज शुरुआती कारोबार में 89.42 प्वाइंट की कमजोरी के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 89.42 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 40,171.71 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 30.15 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,783.35 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अपोलो टायर्स, जिंदल स्टील, डिवीस लैब्स, रिलायंस, ग्लेनमार्क, इंफोसिस, सिप्ला, कोटक महिंद्रा, अडानी इंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, विप्रो, मदरसन सुमी, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, वोल्टास, मैक्स फाइनेंशियल, एक्साइड इंडस्ट्रीज और अडानी पोर्ट्स मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री जल्द ही प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करेंगी: आर्थिक मामलों के सचिव
वहीं दूसरी ओर गोदरेज प्रॉपर्टीज, यूपीएल, मुथूट फाइनेंस, वेदांता, भेल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन, एचडीएफसी, भारती इंफ्राटेल, वोडाफोन आइडिया, पीएनबी, क्यूमिंस, कोल इंडिया, फेडरल बैंक, टाटा केमिकल्स, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, ग्रासिम लाल निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: उद्योगों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस राज्य में 20 साल के लिए मिलेगी बिजली शुल्क में छूट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)