Closing Bell 5 May 2021: बुधवार को शेयर बाजार (Share Market Update) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 424.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,677.55 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 121.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,617.85 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 315.61 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,569.12 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 107.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,604.15 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी, इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी दोगुना करने की सिफारिश
बीते सत्र में 465.01 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 465.01 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,253.51 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 137.65 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,496.50 के स्तर पर बंद हुआ था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में ल्युपिन, भेल, पीआई इंडस्ट्रीज, अरोबिंदो फार्मा, एनएमडीसी, ग्रेन्युएल्स इंडिया, सन फार्मा, केडिला हेल्थ, आरती इंडस्ट्रीज, टोरेंट फार्मा, यूपीएल, अपोलो हॉस्पिटल, भारत इलेक्ट्रिक, फाइजर, नवीन फ्लूरीन, वेदांता, जीएमआर इंफ्रा और केनरा बैंक मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर गोदरेज प्रॉपर्टीज, अडानी पोर्ट्स, आईआरसीटीसी, सीमेंस, बंधन बैंक, बजाज फाइनेंस, अपोलो टायर्स, टाटा केमिकल्स और मेरिको गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी, इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी दोगुना करने की सिफारिश
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 424.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,677.55 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 121.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,617.85 के स्तर पर बंद हुआ