Closing Bell 5 Nov 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 724.02 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,340.16 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 211.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,120.30 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: सैट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज, जानिए क्या था मामला
शुरुआती कारोबार में आज 495.98 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 495.98 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,112.12 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 153.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,062.40 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में सेल, एचपीसीएल, एसआरएफ, पीवीआर, नाल्को, इंडसइंड बैंक, एनएमडीसी, इंटरग्लोब एविएशन, एसबीआई, टाटा स्टील, जीएमआर इंफ्रा, मुथूट फाइनेंस, गेल, सन टीवी नेटवर्क, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, जी इंटरटेनमेंट, चोलामंडलम, कोल इंडिया, भेल, यूनाइटेड स्प्रिट्स, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रिक, यूपीएल, आरईसी, टाटा पावर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एचसीएल टेक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आईजीएल, जुबलिएंट फूड, पेज इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, क्यूमिंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूनाइटेड ब्रेवरीज, पावर फाइनेंस और ग्रासिम हरे निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: पर्याप्त भंडार के बावजूद आलू कीमतों में उछाल की वजह तलाश रहे हैं इस राज्य के व्यापाारी
वहीं दूसरी ओर गोदरेज प्रॉपर्टीज, अंबुजा सीमेंट्स, गोदरेज कंज्यूमर, ल्युपिन, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ, पेट्रोनेट एलएनजी लाल निशान में बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)