Advertisment

Closing Bell 6 Nov 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 553 प्वाइंट बढ़कर बंद

Closing Bell 6 Nov 2020: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 552.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,893.06 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell

Closing Bell 6 Nov 2020( Photo Credit : IANS )

Advertisment

Closing Bell 6 Nov 2020: आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 552.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,893.06 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 143.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,263.55 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Angel Broking की इस सुविधा के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा बेहद आसान

शुरुआती कारोबार में आज 98.6 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 98.6 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,438.76 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,156.65 के भाव पर खुला था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

आज कारोबार के अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आरबीएल बैंक, मदरसनसुमी, अपोलो टायर्स, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक, मुथूट फाइनेंस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, पेज इंजस्ट्रीज, एस्कॉर्ट्स, पेट्रोनेट एलएनजी, कोटक महिंद्रा, पावर फाइनेंस, एसआरएफ, यूनाइटेड स्प्रिट्स, वोल्टास और कोलगेट मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: कच्चा तेल ढाई फीसदी से ज्यादा टूटा, कोरोना वायरस के कहर का असर

वहीं दूसरी ओर कंटेनर कॉर्पोरेशन, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, मारूति सुजूकी, केडिला हेल्थ, बोस, ल्युपिन, गेल, टोरेंट फार्मा, अपोलो हास्पिटल, भारती एयरेटल, अरोबिंदो फार्मा, एलआईसी हाउसिंग, एशियन पेंट्स, नेस्ले, ग्रासिम, डॉ रेड्डीज लैब्स और बीपीसीएल लाल निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: प्याज की महंगाई से मिलेगी राहत, 15,000 टन आयातित प्याज की आपूर्ति का आदेश जारी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market update Sensex Today Share Market Highlights शेयर बाजार Latest Share Market News Live Share Market शेयर मार्केट न्यूज सेंसेक्स टुडे Closing Bell मार्केट टुडे
Advertisment
Advertisment