Sensex Today 10 June: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 168.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,784.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 52.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,922.70 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी जनता से कही ये बड़ी बात
बैंक निफ्टी लाल निशान में बंद
सोमवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 32.55 प्वाइंट की नरमी के साथ 31,034 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाला मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: बजट से पहले नरेंद्र मोदी सरकार आम आदमी को दे सकती है बड़ा तोहफा
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार को कारोबार के अंत में ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा, TCS, भारती एयरटेल, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, JSW स्टील, ITC, हिंडाल्को, HCL टेक, एक्सिस बैंक, ग्रासिम, लार्सन, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सन फार्मा, HUL, सिप्ला, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और SBI मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: SBI के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा बड़ा असर, MCLR में नहीं किया कोई बदलाव
दूसरी ओर BPCL, यस बैंक, कोल इंडिया, गेल, टाटा मोटर्स, IOC, ONGC, जी इंटरटेनमेंट, HDFC, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक महिंद्रा, UPL, HDFC बैंक, ICICI बैंक और NTPC कमजोरी के साथ बंद हुए.
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स 168.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,784.52 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी 52.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,922.70 के स्तर पर बंद हुआ
- बैंक निफ्टी 32.55 प्वाइंट की नरमी के साथ 31,034 के स्तर पर बंद हुआ