Closing Bell: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 489 प्वाइंट का उछाल

Closing Bell: गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 488.89 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,601.63 के स्तर पर बंद हुआ.

Closing Bell: गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 488.89 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,601.63 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 489 प्वाइंट का उछाल

सेंसेक्स 488.89 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,601.63 के स्तर पर बंद

Sensex Today 20 June: गुरुवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 488.89 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,601.63 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 140.30 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,831.75 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लगा बड़ा झटका, सिंगापुर के इस बैंक ने जताया ये अनुमान

419 प्वाइंट उछलकर बंद हुआ बैंक निफ्टी
कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 419 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 30,781.10 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाला मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है भारत: राष्ट्रपति

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को कारोबार के अंत में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, लार्सन, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला, ICICI बैंक, मारुति सुजूकी, टाटा मोटर्स, ONGC, बजाज ऑटो, भारती इंफ्राटेल, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, ग्रासिम, वेदांता और अल्ट्राटेक सीमेंट मजबूती के साथ बंद हुए.

दूसरी ओर UPL, विप्रो, अदानी पोर्ट्स, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा, जी इंटरटेनमेंट, HUL, HDFC बैंक, NTPC और ITC कमजोरी के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले से 7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • गुरुवार को सेंसेक्स 488.89 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,601.63 के स्तर पर बंद हुआ
  • NSE का निफ्टी भी 140.30 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,831.75 के स्तर पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी 419 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 30,781.10 के स्तर पर बंद हुआ
Market Today share market sensex nifty business news in hindi midcap Sensex Today 20 June Indian Stock Market Sensex Today Stock Prices Sensex Closing Smallcap Closing Bell Index
Advertisment