Sensex Today 7 June: शुक्रवार को हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86.18 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,615.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 26.90 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,870.65 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: फोर्ब्स ने जारी की अमीर महिलाओं की लिस्ट, 3 भारतीय भी हैं शामिल
बैंक निफ्टी 209 प्वाइंट उछलकर बंद
शुक्रवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 209.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,066.55 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: डूब चुके बैंक कर्ज की वापसी नरेंद्र मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती, पढ़ें पूरी खबर
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, भारती इंफ्राटेल, बजाज फाइनेंस, SBI, टेक महिंद्रा, BPCL, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC, भारती एयरटेल, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, UPL, वेदांता, TCS, इंफोसिस और ग्रासिम बढ़त के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: चुनाव में विपक्ष ने बेरोजगारी को बनाया था मुद्दा, अब सरकार ने की 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी
दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब्स, यस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सिप्ला, JSW स्टील, कोल इंडिया, सन फार्मा, NTPC, रिलायंस, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, ONGC, गेल, एशियन पेंट्स, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति सुजूकी और एक्सिस बैंक कमजोरी के साथ बंद हुए.
HIGHLIGHTS
- शुक्रवार को सेंसेक्स 86.18 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,615.90 के स्तर पर बंद
- NSE का निफ्टी भी 26.90 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,870.65 के स्तर पर बंद
- बैंक निफ्टी 209.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,066.55 के स्तर पर बंद