Advertisment

दुनियाभर में दिल्ली का कनाट प्लेस 9वीं सबसे महंगी जगह, सीबीआरई की रिपोर्ट में खुलासा

सीबीआरई (CBRE report) की एक रिपोर्ट में शीर्ष पर हॉन्गकॉन्ग (सेंट्रल) लगातार दूसरे साल बना हुआ है. यह औसत कीमत 322 डॉलर प्रति वर्ग फीट है. इसके बाद लंदन (वेस्ट इंड) है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
दुनियाभर में दिल्ली का कनाट प्लेस 9वीं सबसे महंगी जगह, सीबीआरई की रिपोर्ट में खुलासा

कनॉट प्लेस (दिल्ली) - फाइल फोटो

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस इलाके ने 2019 जनवरी-मार्च अवधि के लिए अपने 9वें सबसे महंगे जगह के टैग को बरकरार रखा है. इसकी औसत ऑक्यूपेंसी कीमत 143.97 डॉलर (9,800 रुपये) प्रति वर्ग फीट है. सीबीआरई (CBRE report) की एक रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए निवेश जरूरी, इमरान खान का बड़ा बयान

लगातार दूसरे साल शीर्ष पर हॉन्गकॉन्ग (सेंट्रल)
इस सूची के शीर्ष पर हॉन्गकॉन्ग (सेंट्रल) लगातार दूसरे साल बना हुआ है. यह औसत कीमत 322 डॉलर प्रति वर्ग फीट है. इसके बाद लंदन (वेस्ट इंड) है, जहां औसत ऑक्यूपेंसी दर 222.7 डॉलर प्रति वर्ग फीट है. हॉन्गकॉन्ग का कोलून क्षेत्र तीसरे स्थान पर है, यहां औसत कीमत 208.67 डॉलर प्रति वर्ग फीट है. सूची के चौथे व पांचवें स्थान पर क्रमश: न्यूयॉर्क का मिडटाउन मैनहट्टन क्षेत्र (196.89 डॉलर) व बीजिंग का फाइनेंस स्ट्रीट (187.77 डॉलर) है.

यह भी पढ़ें: ITR: इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने के टॉप 5 Investment Tips

रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई का बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) व नरीमन प्वाइंट-सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) को क्रमश: 27वां व 40वां स्थान मिला है. इस स्थिति के अनुसार, बीकेसी का मौजूदा वार्षिक प्राइम रेंट का मूल्य 90.67 डॉलर (6,213.39 रुपये) प्रति वर्ग फीट व नरीमन प्वाइंट -सीबीडी की कीमत 68.38 डॉलर (4685.91) प्रति वर्ग फीट है.

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Outlook Today: सोने में तूफानी तेजी, आज कैसी रहेगी बुलियन की चाल, जानें एक्सपर्ट की राय

रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए सीबीआरई के चेयरमैन (भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया) अंशुमान मैगजीन ने कहा कि भारतीय बाजारों में विभिन्न शहरों के सीबीडी (सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट) में अधिक निवेश की जगह बनी हुई है और इन शहरों में अपने कार्यालय स्थापित करने के लिए वैश्विक कॉरपोरेट का इन जगहों पर निवेश जारी है.

HIGHLIGHTS

  • हॉन्गकॉन्ग (सेंट्रल) औसत कीमत 322 डॉलर प्रति वर्ग फीट के साथ लगातार दूसरे साल शीर्ष पर
  • 2019 जनवरी-मार्च अवधि के लिए दुनियाभर में कनॉट प्लेस 9वें सबसी महंगे जगह
  • बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स व नरीमन प्वाइंट-सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट को क्रमश: 27वां व 40वां स्थान
latest-news business news in hindi New Delhi Connaught Place Bandra Kurla Complex CBRE report Hong Kong-Central
Advertisment
Advertisment
Advertisment