Advertisment

कोरोना प्रकोप, खराब विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में रहा बिकवाली का दबाव

प्रमुख संवेदी सूचकांकों में सप्ताहिक स्तर पर डेढ़ फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स 49,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी (Nifty) भी 14,500 के ऊपर ठहरा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sensex

कोरोना के प्रकोप से बिकवाली का रहा बीते सप्ताह दौर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में वापस गहराते कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के प्रकोप और खराब विदेशी संकेतों से देश के शेयर बाजार में इस सप्ताह बिकवाली का दबाव रहा. हालांकि विदेशी बाजार में सुधार के संकेत मिलने पर सप्ताह के आखिरी सत्र में घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में भी जोरदार रिकवरी आई, फिर भी प्रमुख संवेदी सूचकांकों में सप्ताहिक स्तर पर डेढ़ फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स 49,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी (Nifty) भी 14,500 के ऊपर ठहरा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बीते सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले शुक्रवार को 849.74 अंकों यानी 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ 49,008.50 पर बंद हुआ.

निफ्टी बढ़त के साथ बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी सत्र में 236.70 अंकों यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 14,507.30 पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 74.13 अंकों यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 19,970.37 पर ठहरा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सप्ताह से 1910.58 अंकों यानी 0.94 फीसदी चढ़कर 20,278.96 पर ठहरा. पूरे सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी रहा. सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स बीते सत्र से महज 86.95 अंकों यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 49,771.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7.60 अंकों यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,736.40 पर ठहरा.

यह भी पढ़ेंः 12,999 रुपये की कीमत के साथ अमेजफिट टी-रेक्स प्रो स्मार्टवॉच लांच

सेंसेक्स में भी रहा मामूली बढ़त का सफर
हालांकि अगले सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 280.15 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 50,051.44 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 78.35 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 14,814.75 पर ठहरा. सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 871.13 अंक लुढ़ककर 49,180.31 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 265.35 अंकों यानी 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 14,549.40 पर ठहरा. सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा. सेंसेक्स बीते सत्र से 740.19 अंकों यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 48,440.12 पर ठहरा, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 224.50 अंकों यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14,324.90 पर बंद हुआ. सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को हालांकि तेजी लौटी और सेंसेक्स बीते सत्र से 568.38 अंकों यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 49,008.50 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 182.40 अंकों यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 14,507.30 पर ठहरा.

HIGHLIGHTS

  • शेयर बाजार में इस सप्ताह बिकवाली का दबाव रहा
  • आखिरी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी
  • निफ्टी और सेंसेक्स में भी रही मामूली बढ़ोत्तरी
nifty sensex share market corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 corona-vaccine NSE कोरोना वैक्सीन शेयर बाजार Corona Epidemic मंदी सेंसेक्स एनएसई निफ्टी बिकवाली
Advertisment
Advertisment