Coronavirus (Covid-19): MSME सेक्टर को मिली बड़ी राहत, सरकारी बैंकों ने बांटे हजारों करोड़ रुपये के लोन

Coronavirus (Covid-19): सरकारी बैंकों ने एमएसएमई क्षेत्र (MSME Sector) को इस महीने के पहले दो दिन में आपातकालीन ऋण गारंटी योजना (Emergency Credit Line Guarantee Scheme-ECLGS) के तहत 3,893 करोड़ रुपये का कर्ज दिया.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
income

ECLGS के तहत सरकारी बैंकों ने 10,361.75 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बुधवार को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Bank-PSB) ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के चलते लागू लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) से बुरी तरह प्रभावित एमएसएमई क्षेत्र (MSME Sector) को इस महीने के पहले दो दिन में तीन लाख करोड़ रुपये की आपातकालीन ऋण गारंटी योजना (Emergency Credit Line Guarantee Scheme-ECLGS) के तहत 3,893 करोड़ रुपये का कर्ज दिया.

यह भी पढ़ें: Google के पूर्व सीएफओ पैट्रिक पिचेट बने Twitter के नए बोर्ड चेयरमैन

ECLGS के तहत सरकारी बैंकों ने 10,361.75 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी
इस बीच पीएसबी ने एक जून से 100 प्रतिशत ईसीएलजीएस के तहत 10,361.75 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी. यह योजना पिछले महीने वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान (Atmnirbhar Bharat Abhiyaan) राहत पैकेज का सबसे बड़ा राजकोषीय घटक है. वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने एक ट्वीट में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 100 फीसदी आपातकालीन ऋण गारंटी योजना के तहत 10,361.75 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दे दी है. इसमें से 3,892.78 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar 150 Neon के दाम बढ़े, बजाज पल्सर के दीवानों को झटका, जानिए क्या है नई कीमत

वित्तीय सेवा विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21 मई को एमएसएमई क्षेत्र के लिए ईसीएलजीएस के माध्यम से 9.25 प्रतिशत की रियायती दर पर तीन लाख करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त वित्त पोषण को मंजूरी दी थी.

nirmala-sitharaman covid-19 coronavirus loan MSME Coronavirus Epidemic Public Sector Banks MSME Sector Union Finance Minister ECLGS MSME Loan PSB Emergency Credit Guarantee Scheme MSME Latest News MSME Photo Videos On MSME
Advertisment
Advertisment
Advertisment