Coronavirus (Covid-19): डेटा विश्लेषण फर्म (Data Analytics Firm) प्रॉपइक्विटी (PropEquity) के विश्लेषण के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) और इसके चलते देश भर में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के कारण नौ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 67 प्रतिशत घटकर 21,294 इकाई रह गई. प्रॉपइक्विटी के अनुसार अप्रैल-जून 2020 के दौरान कुल मकानों की बिक्री (Housing Sales) 21,294 इकाई रही, जो एक साल पहले की अवधि में 64,378 इकाई थी. इस तरह इसमें 67 प्रतिशत की गिरावट हुई.
यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतना सस्ता हो गया होम, ऑटो और पर्सनल लोन
नोएडा को छोड़कर अन्य सभी आठ शहरों में बिक्री घटी
रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा को छोड़कर अन्य सभी आठ शहरों में बिक्री घटी. गुरुग्राम में समीक्षाधीन अवधि में मकानों की बिक्री 791 प्रतिशत घटी और यह पिछले साल की समान अवधि के 1,707 से घटकर 361 इकाई रह गई. इस तरह चेन्नई और हैदराबाद में मकानों की बिक्री 74 प्रतिशत तक गिर गई, जबकि बेंगलुरु में 73 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. प्रॉपइक्विटी के मुताबिक मुंबई में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 63 प्रतिशत, ठाणे में 56 प्रतिशत और पुणे में 70 प्रतिशत घटी.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को अभी और रुलाएगा महंगा टमाटर, जानिए कब तक मिलेगी राहत
अप्रैल-जून के दौरान सात शहरों में बिक्री 81 प्रतिशत घटी: एनारॉक
हालांकि, इस दौरान नोएडा में बिक्री में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 1,123 इकाई से बढ़कर 1,177 इकाई हो गई. हाल में, संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने कहा था कि एक अनुमान के मुताबिक इस साल अप्रैल-जून के दौरान सात शहरों में बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 12,740 इकाई रह गई.