Coronavirus (Covid-19): कुछ प्रमुख निर्यात बाजारों में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते दिसंबर 2020 में भारत के व्यापारिक निर्यात में गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों से ये खुलासा हुआ है. दिसंबर में देश का व्यापारिक निर्यात दिसंबर 2019 के 27.11 बिलियन डॉलर से 0.80 प्रतिशत घट कर 26.89 बिलियन डॉलर रह गया.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, दिसंबर 2020 में भारत का माल निर्यात 26.89 बिलियन डॉलर था, जो दिसंबर 2019 में 27.11 बिलियन डॉलर था. 0.80 फीसदी की मामूली गिरावट. अप्रैल-दिसंबर 2020-21 के दौरान निर्यात 200.55 बिलियन डॉलर था, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान निर्यात 238.27 बिलियन डॉलर था, जो कि 15.8 प्रतिशत कम है.
यह भी पढ़ें: सोलर पावर प्लांट लगाइए, मुफ्त बिजली पाइए और उससे बंपर कमाई भी करिए
दिसंबर के दौरान TVS Motor की बिक्री 17.5 फीसदी बढ़ी
दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company) ने शनिवार को कहा कि उसने पिछले महीने बिक्री में 17.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले महीने (दिसंबर) 231,571 इकाइयां (215,619 दो पहिया वाहन, 15,953 तीन पहिया) बेची, जबकि उसने इसी महीने 2019 में 272,084 इकाइयां (258,239 दो पहिया वाहन, 13,845 तीन पहिया) बेची थी.
यह भी पढ़ें: Bank Of Baroda की नई सुविधा से सिर्फ 30 मिनट में मिल जाएगा होम लोन
दिसंबर 2020 के दौरान एक्सपोर्ट में 28 फीसदी का इजाफा
टीवीएस मोटर के अनुसार, निर्यात में पिछले महीने 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई, कुल निर्यात 94,269 यूनिट्स की हुई, जो दिसंबर 2019 में 73,512 इकाइयों से ज्यादा रही. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान, 9.52 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इसी दौरान पिछले साल 7.73 लाख यूनिट की बिक्री हुई.