Counterfeit Currency: तमाम पाबंदियों के बाद नकली नोट की छपने पर रोक नहीं लग रही है. हाल ही में आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की. जिसमें साल 2021-22 के दौरान नकली नोटों का डेटा दिया गया. ताजा आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में 500 रुपये के कुल 79,669 नकली नोट सरकार की पकड़ में आए हैं. जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में नकली नोटों की कुल संख्या 39,453 थी. इसी कड़ी में नकली नोट छपने का नया मामला पश्चिम बंगाल से आ रहा है. यहां एक शख्स पुलिस की पकड़ में आया है जिसके पास 1,65,560 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं.
आरोपी की भीड़ ने जम कर की धुनाई
दरअसल ताजा मामला पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी शख्स की पहचान गुरूपाद आचार्जी के रूप में हुई है. 59 साल का व्यक्ति नकली नोट के साथ तब पकड़ में आया जब वह नोट लेकर बाजार में खरीददारी करने पहुंचा. दुकानदार को शक हुआ तो लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गय़ी आरोपी शख्स की जमकर पिटाई की गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पकड़े गए शख्स को भीड़ से छुड़ा कर पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया. यह पूरी घटना बीते बुधवार और गुरुवार को हुई.
ये भी पढ़ेंः टमाटर की बढ़ती कीमत होगी धड़ाम, फूड सेक्रेटरी को उम्मीद
घर से मिले प्रिंटर और नकली नोट
पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं. आरोपी शख्स के घर से नकली नोट की छपाई के लिए प्रिंटर और नकली नोट बरामद हुए. पुलिस को जांच में 1,65,560 रुपये के नकली नोट मिले. मामले में शख्स की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं पुलिस आगे की जांच कर रही है.
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल में आरोपी के घर से नकली नोट बरामद
- आरोपी के घर से 1,65,560 रुपये के नकली नोट मिले