Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनियाभर में लोगों का रुझान साइकिल की ओर बढ़ा

Coronavirus (Covid-19): अमेरिका में पिछले दो माह के दौरान साइकिलों की बिक्री में 1970 के तेल संकट के बाद से सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Bicycle

साइकिल बाजार (Bicycle Market)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के इस दौर में शारीरिक फिटनेस के लिये जिम जाने वाले वहां जाने से बच रहे हैं. यात्री सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने से डर रहे हैं और परिवार घर के भीतर उतावले हो रहे हैं ऐसे में साइकिल बाजार (Bicycle Market) में बिक्री ने जोर पकड़ लिया है और यह इतनी तेजी से बढ़ रही है जैसी पिछले दशकों में नहीं देखी गई. अमेरिका में वालमार्ट और टारगेट जैसे बड़े विक्रेताओं के पास साइकिलों का स्टॉक समाप्त हो चुका है.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में निवेश के लिए दूसरों की नहीं सिर्फ अपनी प्लानिंग पर करें भरोसा, अच्छा पैसा बचा ले जाएंगे

अमेरिका में पिछले दो माह के दौरान साइकिलों की बिक्री में सबसे बड़ा उछाल
छोटी दुकानों में भी इसकी अच्छी बिक्री हो रही है. इन दुकानों में सस्ती पारिवारिक बाइक बिक रही हैं. अमेरिका में पिछले दो माह के दौरान साइकिलों की बिक्री में 1970 के तेल संकट के बाद से सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. जे. टावनली का यह कहना है. वह मानव जनित समाधान के तहत साइकिल उद्योग का विश्लेषण करते हैं. टावनली ने कहा कि लोग काफी घबराहट में हैं और वह टायलेट पेपर की तरह अब साइकिल खरीद रहे हैं, जिस प्रकार महामारी की शुरुआत में लोग टायलेट पेपर और हैंड सेनिटाइजर खरीदने के लिये स्टोरों में उमड़ पड़े थे उसी प्रकार अब साइकिल की खरीदारी हो रही है. यह नजारा पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. जिन शहरों की सड़कों पर कारों का जमावड़ा रहता था. उन शहरों में अब साइकिलों के लिये अलग लेन बनाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को 9वें दिन भी राहत नहीं, आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, देखें ताजा रेट लिस्ट 

सड़कों पर साइकिल बढ़ने से उनके लिये अलग व्यवस्था की जा रही है जबकि सार्वजनिक परिवहन में कटौती की गई है. लंदन के स्थानीय निकाय ने शहर के कुछ अंदरूनी इलाकों में कार आने जाने पर रोक लगाने की योजना बनाई है. वहीं फिलिपींस की राजधानी में साइकिल की बिक्री करने वाले दुकानदारों का कहना है कि क्रिसमस त्यौहार के मुकाबले मांग अच्छी है. इटली में साइकिल बिक्री के लिये सरकार की तरफ से प्रोत्साहन दिया जा रहा है. लॉकडाउन के बाद के प्रोत्साहन पैकेज में साइकिल के 60 प्रतिशत मूलय पर 500- यूरो तक की बोनस छूट दी जा रही है.

covid-19 coronavirus Bicycle Coronavirus Epidemic Coronavirus Lockdown Bicycle Market Bicycle Market 2020
Advertisment
Advertisment