Advertisment

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोक की 2 बोतल क्या हटाई, कंपनी की वैल्यू करीब 30 हजार करोड़ रुपये घट गई

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यूरोप में स्टॉक मार्केट खुला तो उस वक्त कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन कुछ ही देर यह लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo ( Photo Credit : IANS/Twitter-Cristiano Ronaldo Cristiano )

Advertisment

पुर्तगाल के करिश्माई फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के मात्र कुछ शब्दों के कारण ही सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका-कोला को अरबों अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो गया. यूरो 2020 में हंगरी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले रोनाल्डो संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे. संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके सामने टेबल पर कोका कोला की दो बोतलें रखी गई थी. रोनाल्डो ने अपनी सीट पर बैठते ही कोका कोला की दोनों बोतलों को अपनी सीट से हटा दिया. रोनाल्डो के इस हरकत से कंपनी को अरबों अमेरिकी डॉलर का चूना लग गया है. ऐसा माना जा रहा है कि रोनाल्डो के इस शब्द से कोका कोला कंपनी को चार अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 30 हजार करोड़) का नुकसान हो गया है. रोनाल्डो के इस कदम के बाद कोका कोला का बाजार वैल्यू 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया है.

यह भी पढ़ें: Twitter को भारत सरकार से टकराव पड़ा बहुत महंगा, 25 फीसदी से ज्यादा टूटा शेयर

बाजार मूल्यांकन में भारी गिरावट
रोनाल्डो जब अपनी सीट पर बैठे तो उन्होंने कहा कि कोल्ड ड्रिंक नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए. स्पेनिश अखबार मार्का ने खबर दी है कि रोनाल्डो के इस हरकत के कारण कोका कोला कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यूरोप में स्टॉक मार्केट खुला तो उस वक्त कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन कुछ ही देर यह लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गया था. फिलहाल कोका कोला का शेयर 55 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है. इससे कोका-कोला के बाजार मूल्यांकन में चार बिलियन डॉलर यानी के करीब 293 अरब करोड़ रुपये की कमी आ गई. रोनाल्डो पहले यह कह चुके हैं कि उनका बेटा कोका कोला और फेंटा पीते हैं और उन्हें पता है कि मैं ये सब पसंद नहीं करता.

यह भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर दुनिया के इस बड़े ब्रोकरेज हाउस ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

रोनाल्डो ने मंगलवार को हंगरी के खिलाफ खेले गए यूरो 2020 के पुर्तगाल के पहले मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए ही एक नया इतिहास रच दिया. 36 साल के रोनाल्डो यूरोपियन चैंपियनशिप के पांच संस्करणों में खेलने वाले पहले फुटबालर बन गए हैं. अपने इस ऐतिहासिक मैच में रोनाल्डो द्वारा किए गए शानदार दो गोलों की मदद से पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से हरा दिया. इस गोल के साथ ही रोनाल्डो इस टूनार्में के इतिहास में आल टाइम टॉप स्कोरर बन गए हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने के फ्रांस के माइकल प्लाटिनी के 11 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. जुवेंतस के स्ट्राइकर रोनाल्डो अब आल टाइम सबसे ज्यादा गोल करने के ईरान के पूर्व फॉरवर्ड अली डेइ के 109 गोलों से मात्र तीन गोल दूर हैं. -इनपुट आईएएनएस

HIGHLIGHTS

  • कोका कोला का शेयर 55 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है
  • कोका-कोला के बाजार मूल्यांकन में चार बिलियन डॉलर की कमी
Coca Cola Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो Coca Cola Market Value
Advertisment
Advertisment
Advertisment