केरल स्थित ऋणदाता सीएसबी बैंक (CSB Bank) ने 21 नवंबर को एंकर निवेशकों से 184 करोड़ रुपये जुटाए. बता दें कि सीएसबी बैंक ने IPO लाने की घोषणा मंगलवार को की थी. इस निर्गम में 410 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचे जाएंगे. सीएसबी बैंक यह कदम रिजर्व बैंक द्वारा सूचीबद्धता के प्रावधान का अनुपालन करने के लिये उठा रहा है. इस पेशकश के तहत 24 करोड़ रुपये जुटाने के लिये 10 रुपये अंकित मूल्य के नये शेयर जारी किये जायेंगे. इसके अलावा मौजूदा निवेशकों द्वारा 1.97 करोड़ शेयर बेचे जायेंगे, जिससे 385 करोड़ रुपये जुटाये जायेंगे.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज कमजोरी की आशंका जता रहे हैं एक्सपर्ट्स, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
IPO का प्राइस बैंड 193-195 रुपये तय किया गया
बैंक ने कहा कि आईपीओ के लिये शेयर के मूल्य का दायरा 193-195 रुपये तय किया गया है. यह आईपीओ आज यानि 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खुला रहेगा. सीएसबी बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी सी.वी.आर. राजेंद्रन ने कहा कि तीन बीमा कंपनियां एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल अपनी सम्मिलित करीब छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही हैं.
यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 22 Nov: 2 दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल हुआ महंगा, डीजल में बदलाव नहीं
फेडरल बैंक भी अपनी बची 1.68 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहा है. उन्होंने कहा कि इस आईपीओ से प्रवर्तक की हिस्सेदारी 50.09 प्रतिशत से कम होकर 49.73 प्रतिशत पर आ जाएगी. रिजर्व बैंक के प्रावधानों के तहत, प्रवर्तक को अपनी हिस्सेदारी घटाकर अगले पांच साल में 40 प्रतिशत तथा 15 साल में 15 प्रतिशत पर लाने की जरूरत है. बैंक को सितंबर 2019 तक सूचीबद्ध हो जाना था.