Dates Prices Increased: रमजान से पहले ही खजूर के दाम बढ़ गए हैं. खजूर के दामों में 20% का उछाल आया है. रमजान पर खजूर का उपभोग बढ़ने से इसकी बिक्री भी बढ़ जाती है. ऐसे में खजूर के दामों में वृद्धि से विक्रेताओं को बड़ा फायदा होने वाला है. इसके विपरीत रोजे रखने वाले लोगों का खर्चा बढ़ जाएगा. कोरोना के कारण पिछले साल आजादपुर मंडी में विक्रेताओं को कुछ खास फायदा नहीं पहुंच पाया था. वहीं इस बार आजादपुर मंडी में खजूर की सेल में दोगुना इजाफा आ गया है. खरीददारों की भीड़ आजादपुर मंडी में जुटी हुई है. रमजान से पहले ही विक्रेताओं ने खजूर की अलग- अलग किस्मों की व्यवस्था कर दी है. आजादपुर मार्केट में खजूर मर्चेंट असोसिएशन के सेक्रेटरी पंकज चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो साल में कोरोना के कारण खजूर की मार्केट प्रभावित हुई है. वहीं इस बार मार्केट में खरीददारों की संख्या अच्छी खासी बनी हुई है. दूर- दूर से व्यापारी खजूर की खदीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः बड़ा झटकाः अब कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर ने मारी 250 रुपये ऊंची छलांग
बढ़गी खजूर की खपत
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने के कारण मंहगाई बढ़ी है. वहीं दो साल बाद से कोरोना की पाबंदियों के हटने से खजूर की खपत बढ़ी है. इस साल खजूर का इंपोर्ट बढ़ा है. मार्केट में इस समय ईरान और साउदी के कलमी, अजवा, अंबर की मांग बनी हुई है. बता दें भारत में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में सबसे ज्यादा मात्रा में खजूर पहुंचता है. गुजरात के बाद मुंबई, चैन्नई में भी खजूर अधिक मात्रा में पहुंचता है. इस बार रमजान की दावतों को खुलकर मनाने से भी खजूर की खपत बढ़ने की पूरी आशंकाए हैं.
ये रहेंगे खजूर की अलग- अलग किस्मों के दाम
1 किलो कलमी खजूर के लिए थोक प्राइस 280- 400 रुपये रहेगा वहीं अजावा खजूर के लिए 680- 720 रुपये एक किलो के हिसाब से देने होंगे. 1 किलो अंबर खजूरों के लिए 770 से 810 रुपये कीमत रहेगी.
HIGHLIGHTS
- पिछले दो सालों बाद खजूर की बिक्री इस साल अच्छी
- कीमतें बढ़ने से भी सेल में कोई कमी नहीं देखी जा रही