Diwali Muhurat Trading 2024: देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में शेयर बाजार में निवेश करने वालों को इस बात का कंफ्यूजन है कि आखिरी आज दिवाली है तो स्टॉक मार्केट का दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग कब है. क्योंकि गुरुवार को आमदिनों की तरह ही शेयर बाजार सुबह सवा नौ बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक खुला, लेकिन शुक्रवार को दिवाली की छुट्टी की वजह से मार्केट बंद रहेगा. लेकिन शुक्रवार को मार्केट दिवाली मूहूर्त ट्रेडिंग के लिए कुछ समय के लिए ओपन होगा.
1 नवंबर को होगी शुभ मुहूर्त ट्रेंडिंग
बता दें कि दिवाली के मौके पर 1 नवंबर, कल यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेगा. हालांकि इस दिन शेयर बाजार में दिवाली मूहुर्त ट्रेगिंग होगी. दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे से 7 बजे तक का तय किया गया है. गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर हर साल बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. बीएसई की ओर से 20 अक्टूबर को जारी किए गए सर्कुलर में इस बात की पूरी और सटीक जानकारी दी गई थी कि दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख 1 नवंबर तय की गई है.
ये भी पढ़ें: Ladakh : देपसांग और डेमचोक में डिसएंगेजमेंट का काम पूरा, सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई
स्टॉक एक्सचेंज की ओर जारी सर्कुलर की मुख्य बातें
1 नवंबर को प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान एक घंटे के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन यानी मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे से 7 बजे तक रहेगा. वहीं ब्लॉक डील विंडो शाम 5:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक ओपन रहेगी. जबकि पीरीयोडिक कॉल ऑक्शन टाइमिंग शाम 6:05 बजे से शाम 6:50 बजे तक रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, आखिरी 10 मिनट में ऑर्डर एंट्री सेशन बंद कर दिया जाएगा. वहीं क्लोजिंग सेशन शाम 7 बजे से 7.10 बजे तक रहेगा. जबकि पोस्ट क्लोजिंग का समय शाम 7.10 बजे से शाम 7.20 बजे तक रहेगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi Diwali Celebration 2024: दिवाली मनाने कच्छ पहुंचे PM मोदी, मिठाई खिलाकर जवानों को दी शुभकामनाएं
जानें क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग
दरअसल, हिंदू पंचांग के हिसाब से दिवाली के त्योहार को नए साल का पहला दिन माना जाता है. इस दिन की शुभ शुरुआत और अच्छे वैभव-कारोबारी सफलता के शुभ संकेतों के लिए शेयर बाजार में एक घंटे का स्पेशल कारोबार होता है. जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है. ऐसे में इस साल निवेशक संवत 2081 की शुरुआत के दौरान शुभ लक्ष्मी पूजन के साथ अपने घरों में ऑनलाइन ट्रेडिंग भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Retention List: MI, CSK, RCB और PBKS समेत सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी, देख चौंक जाएंगे