Advertisment

Diwali Stocks 2021: दिवाली के मौके पर इन शेयरों में करें निवेश, होगा मोटा मुनाफा

Diwali Stocks 2021: जानकारों का कहना है कि निवेशक मौजूदा समय में निवेश करके बेहतर रिटर्न हासिल कर सकता है. ऐसे में निवेशकों के पास अपना पोर्टफोलियो तैयार करने का अच्छा समय है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Diwali Stocks 2021

Diwali Stocks 2021( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Diwali Stocks 2021: दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में खरीदारी करके अगर बंपर रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. देश के कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज ने दिवाली के मौके पर कुछ बेहतरीन स्टॉक्स निवेश के लिए सुझाए हैं. उनका मानना है कि इन शेयरों में निवेश करके निवेशक अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं. जानकारों का कहना है कि निवेशक मौजूदा समय में निवेश करके बेहतर रिटर्न हासिल कर सकता है. ऐसे में निवेशकों के पास अपना पोर्टफोलियो तैयार करने का अच्छा समय है. ब्रोकरेज हाउस ने कुछ कंपनियों के बेहतरीन फंडामेंटल को देखते हुए कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है.  

यह भी पढ़ें: त्योहार पर सस्ती प्याज उपलब्ध कराने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

शेयर बाजार में निवेश के लिए ये हैं बेहतरीन शेयर

HDFC Securities की टॉप पिक्स
BPCL, फेडरल बैंक, GRSE, हेरिटेज फूड्स, मन्नपुरम फाइनेंस और UPL

Motilal Oswal की टॉप Picks
भारतीय स्टेट बैंक (SBI), टाटा मोटर्स, यूनाइटेड स्प्रिट्स, इंडियन होटल्स, वीआईपी इंडस्ट्रीज, UltraTech सीमेंट, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ, जुबलिएंट फूड्स, टाटा पावर, वरुन ब्रेवरेज, ट्राइडेंट, AM Apollo, ओरिएंट इलेक्ट्रिक 

SAMCO Securities की टॉप पिक्स
हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ लाल पैथ लैब्स लिमिटेड, CAMS, Affle (India) Ltd, HDFC Ltd

Axis सिक्योरिटीज की टॉप स्टॉक Picks
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ICICI सिक्योरिटीज, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, Can Fin Homes

Angel Broking की टॉप पिक्स
अशोक लीलेंड, पीआई इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, फेडरल बैंक, शोभा, Stove Kraft, सफारी इंडस्ट्रीज, AU Small Finance  

यह भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. इस खबर में ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से शेयर में निवेश की सलाह दी गई है और यह न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम के निजी विचार नहीं है. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लीजिए.)

HIGHLIGHTS

  • ब्रोकरेज हाउसेज ने दिवाली पर कुछ बेहतरीन स्टॉक्स निवेश के लिए सुझाए
  • निवेशक मौजूदा समय में निवेश करके बेहतर रिटर्न हासिल कर सकता है
HDFC Securities Top Diwali Stocks Top Diwali Stocks Diwali Stocks 2021 Muhurat Trading Stocks Diwali Stocks टॉप दिवाली स्टॉक्स दिवाली शेयर
Advertisment
Advertisment
Advertisment