DLF, Cognizant Q3 Results: रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड (DLF Ltd) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में आय में गिरावट के बाद भी 24 प्रतिशत बढ़कर 414.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. साल भर पहले की समान तिमाही में कंपनी को 335.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी ने बीएसई को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 2,405.89 करोड़ रुपये से 36 प्रतिशत गिरकर 1,533.34 करोड़ रुपये पर आ गयी. कंपनी ने कहा कि आय में गिरावट के बाद भी लाभ बढ़ने का कारण दिसंबर तिमाही में 231 करोड़ रुपये की अचानक हुई आमदनी है.
यह भी पढ़ें: RBI Credit Policy: अगले वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ में आ सकता है सुधार, RBI ने जताया अनुमान
कंपनी ने शेयरधारकों को 1.20 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की अनुशंसा की. डीएलएफ ने कहा कि कंपनी को गुरुग्राम स्थित अल्टिमा परियोजना के लिये अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इस परियोजना के दूसरे चरण से उसे करीब 800 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल हुई है. परियोजना की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी अभी तक बिक चुकी है. कंपनी तैयार परियोजनाओं की बिक्री पर ध्यान देना जारी रखेगी. कंपनी की किराया इकाई डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड को इस दौरान 278 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ तथा इसका राजस्व 1,131 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने आवासीय कारोबार के बारे में कहा कि अभी लग्जरी श्रेणी में मांग में गिरावट देखने को मिल रही है. अभी कुछ तिमाहियों तक इस श्रेणी में मांग में नरमी जारी रह सकती है और अर्थव्यवस्था के साथ ही इसमें सुधार की संभावना है.
यह भी पढ़ें: RBI Credit Policy: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, रियल्टी सेक्टर को मिली बड़ी राहत
कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 39 प्रतिशत गिरकर 39.5 करोड़ डॉलर
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 39 प्रतिशत गिरकर 39.5 करोड़ डॉलर पर आ गया. कंपनी को साल भर पहले की समान तिमाही में 64.8 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुनर्संरचना शुल्क शुद्ध लाभ के कम होने की मुख्य वजह है. हालांकि कंपनी ने 2020 में कारोबार में दो से चार प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद जाहिर की है. कंपनी ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनिता बाली को नया स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 24 फरवरी 2020 से प्रभावी होगी.
यह भी पढ़ें: नए टैक्स सिस्टम में ELSS पर पड़ सकता है बड़ा असर, जानिए क्या
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 3.8 प्रतिशत बढ़कर 4.3 अरब डॉलर पर पहुंच गयी. साल भर पहले उसकी कुल आय 4.1 अरब डॉलर थी. स्थिर मुद्रा के संदर्भ में कुल आय में यह 4.2 प्रतिशत की वृद्धि होगी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन हंफ्रीज ने कहा कि हमारे वित्तीय एवं वाणिज्यिक प्रदर्शन में मुख्य मुहिमों को लेकर हमारी सतत प्रगति स्पष्ट है. हम नये उत्साह और उम्मीद के साथ 2020 में प्रवेश कर रहे हैं. पूरे साल के हिसाब से 2019 में कंपनी का शुद्ध लाभ 12.38 प्रतिशत गिरकर 1.8 अरब डॉलर रहा. हालांकि इस दौरान उसकी कुल आय 4.1 प्रतिशत बढ़कर 16.8 अरब डॉलर रही. कंपनी ने कहा कि उसे स्थिर मुद्रा के आधार पर मार्च तिमाही में कुल आय में 2.8-3.8 प्रतिश्त की वृद्धि का अनुमान है.