Advertisment

Reliance में भारी गिरावट से शेयर बाजार टूटा, Sensex 400 अंक गिरा

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुअात गिरावट के साथ हुई.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Reliance में भारी गिरावट से शेयर बाजार टूटा, Sensex 400 अंक गिरा

Stock Market (फाइल फोटो)

Advertisment

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुअात गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 478.04 अंकों की भारी गिरावट के साथ शुरु हुआ और कमोवेश यही स्‍थिति दोहपर तक बनी रही. वहीं निफ्टी भी 127.70 अंक गिर गया है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का शेयर दोपहर में 61 रुपए की गिरावट के साथ 1089.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा था.

इससे पहले गुरुवार को दशहरे के कारण शेयर बाजार बंद था और बुधवार को Sensex लुढ़क कर 34779 और Nifty भी गिरकर 10453 पर अंकों पर बंद हुआ था.

और पढ़े : 2 लाख रुपए सस्‍ती पड़ेगी कार, लोन भी नहीं लेना होगा

रुपए में मामूली गिरावट
डॉलर में फिरसे मांग निकलने से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तीन पैसे कमजोर होकर 73.64 रुपए के स्‍तर पर खुला. कारोबारियों के अनुसार आयातकों से करेंसी की निरंतर मांग और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट से रुपए पर दबाव रहा.

Source : News Nation Bureau

nifty sensex Reliance Industries Reliance Stock Markets Trading
Advertisment
Advertisment