Advertisment

बजट पेश होते ही शेयर बाजार डिरेल, सेंसेक्स और Nifty में भारी गिरावट, निवेशकों को तगड़ा झटका

आज पूरे देश की नजर दो जगहों पर थी. एक राजधानी दिल्ली और दूसरी आर्थिक राजधानी मुंबई पर टिकी हुई थीं. एक ओर वित्तमंत्री सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही थी. वहीं, दूसरी तरफ बजट में हुई घोषणाओं से बाजार टूट रहा था. दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 1100 तो Nifty 350 अंक गिर गया.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
share market1

बाजार में भारी गिरावट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Stock Market updates on Budget 2024: देश के लिए आज का दिन काफी अहम है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया. बजट में गरीब, महिला और युवाओं पर पूरा फोक्स किया गया. वहीं, कुछ टैक्स बढ़ोतरी से शेयर बाजार धड़ाम हो गया. बजट भाषण से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा. बजट में सरकार ने लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन को 2.50 प्रतिशत बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही कुछ असेट्स पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स (STCG) बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया गया है. सेंसेक्स एक हजार से ज्यादा अंक नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी में भी 350 अंक की गिरावट आई. खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 12:30 बजे 1179.73 अंक लुढ़कर 79,484.25 पर आ गया, जबकि निफ़्टी-50 (Nifty50) भी 1.43 फीसदी भी 350.10 अंक की जोरदार गिरावट लेकर 24,159.15 के स्तर नीचे गिर गया. जबकि सुबह शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स उछाल के साथ खुले थे. सुबह सवा 9 बजे सेंसेक्स 229.89 अंक यानी 2.29 प्रतिशत बढ़कर 80,731.97 पर खुला. वहीं, निफ्टी 60 अंक के उछाल के साथ 24568.90 अंक पर कारोबार कर रहा था, लेकिन जैसे ही वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट पेश किया कि शेयर बाजार धड़ाम हो गया. दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिला.

 बजट में सरकार ने पूंजीगत लाभ और ट्रेडिंग डेरिवेटिव पर कर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है, लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन को 10 से बढ़ाकर 12. फीसदी कर दिया गया. वहीं, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स भी 20 फीसदी बढ़ा दिया गया. इससे बाजार डिरेल हो गया. NSE  निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स लगभग 1% गिरकर क्रमशः 24,225 और 80,024 पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा आज PSU सेक्टर में गिरावट हुआ है.  इसके अलावा रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पहुंच गया. डॉलर के मुकाबले रुपया 83.69 तक गिर गया.

इन स्टॉक में तेजी रही 

जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की, कृषि शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी आई. कावेरी सीड कंपनी लिमिटेड, कोरोमंडल एग्रो प्रोडक्ट्स एंड ऑयल्स लिमिटेड, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड और नोवा एग्रीटेक लिमिटेड के शेयर रॉकेट बन गए. 

कौन से शेयर लाल निशान में कर रहे ट्रेड
कृषि सेक्टर से जुड़े शेयरों को छोड़कर बैंकिंग, इंश्योरेंस, ऑटो समेत आईटी के सेक्टरों में गिरावट है. ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बीपीसीएल और रिलायंस के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 Stock Market News Latest Stock Market News Sensex Nifty Today budget 2024 modi government BSE Nifty Sensex stock market today news
Advertisment
Advertisment
Advertisment