Nykaa IPO: शेयर बाजार में Nykaa के धमाकेदार एंट्री होने के साथ ही उसकी संस्थापक फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) की हर तरफ चर्चा हो रही है. नायका की लिस्टिंग के साथ ही फाल्गुनी नायर देश की सबसे धनी सेल्फमेड महिला बन गई हैं. बता दें कि शेयर बाजार ने नायका के आईपीओ का जोरदार स्वागत किया है और यही वजह है कि नायका की लिस्टिंग के साथ ही कंपनी की संस्थापक फाल्गुनी नायर देश और दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो चुकी हैं. बता दें कि लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में करीब 90 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk और Jeff Bezos मिल जाते तो भी Bill Gates से ज्यादा अमीर नहीं होते!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
फाल्गुनी नायर की नायका में आधी हिस्सेदारी है. फाल्गुनी नायर की संपत्ति लिस्टिंग के साथ ही बढ़कर 6.5 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच चुकी है. 2012 में पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने नायका को शुरू किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 अगस्त 2021 तक मोबाइल के ऊपर नायका का ऐप 5.58 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. वित्त वर्ष 2021 में नायका ने 61.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. वहीं वित्त वर्ष 2020 में कंपनी ने 16.3 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. कंपनी ने साल 2014 में अपना पहला फिजिकल स्टोर शुरू किया था. जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त 2021 तक देशभर के 40 शहरों में 80 फिजिकल स्टोर थे.
NSE पर Nykaa का शेयर 82 फीसदी प्रीमियम के साथ 2,054 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ है. बीएसई पर नायका का शेयर 82.58 फीसदी की तेजी के साथ 2,063 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है. बता दें कि Nykaa के IPO का इश्यू प्राइस 1,125 रुपये प्रति शेयर था. कारोबार के दौरान Nykaa का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड ने IPO के जरिए 5,352 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी. फ्रेश इक्विटी के जरिए 630 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स ने इस आईपीओ के जरिए 4.31 करोड़ शेयर की बिक्री की है. कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम में से 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. वहीं ब्रांड्स की मार्केटिंग पर 200 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- 2012 में पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने नायका को शुरू किया था
- NSE पर 82 फीसदी प्रीमियम के साथ 2,054 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ