नए साल में पहली बार 71 से नीचे फिसला रुपया

मतलब एक डॉलर का मूल्य 71 रुपये से अधिक हो गया. डॉलर के मुकाबले 71.02 के स्तर से संभलने के बाद रुपया पिछले सत्र से सात पैसे की कमजोरी के साथ 71 के स्तर पर बना हुआ था

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
नए साल में पहली बार 71 से नीचे फिसला रुपया
Advertisment

कच्चे तेल में आई तेजी के कारण देसी मुद्रा में आई कमजोरी से नए साल में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को पहली बार 71 के स्तर को पार कर गया. मतलब एक डॉलर का मूल्य 71 रुपये से अधिक हो गया. डॉलर के मुकाबले 71.02 के स्तर से संभलने के बाद रुपया पिछले सत्र से सात पैसे की कमजोरी के साथ 71 के स्तर पर बना हुआ था. इससे पहले देसी मुद्रा डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 16 पैसे की मजबूती के साथ 70.77 पर पर खुली। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 70.93 पर बंद हुआ था. एंजेल ब्रोकिंग हाउस के करेंसी मामलों के विश्लेषक अनुज गुप्ता ने कहा कि कच्चे तेल के भाव में आई तेजी से रुपये पर दबाव दिख रहा है.

यह भी पढ़ें : सार्वजनिक बैंकों में सरकारी हिस्सेदारी को 52% तक लाना अच्छा होगा: वित्त मंत्रालय

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि दैनिक कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.34 से लेकर 71.37 के दायरे में रह सकता है. उधर, दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से डॉलर इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.145 पर बना हुआ था. भारतीय शेयर बाजार में पिछले सत्र की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी का रुख बना हुआ था. दोपहर 12.05 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 346.75 अंक यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 36,200.31 पर बना हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 107.45 यानी एक फीसदी की बढ़त के साथ 10,845.05 पर बना हुआ था.

यह भी पढ़ें : अंतरिम बजट में बढ़ सकती है आयकर छूट की सीमा, मध्यम वर्ग को खुश करने की कोशिश

विश्लेषक यह भी बताते हैं कि दिसंबर महीने में महंगाई दर घटने के बाद मौद्रिक नीतियों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के रुख में बदलाव आ सकता है. मतलब, आरबीआई प्रमुख ब्याज दरों में कटौती करने पर विचार कर सकता है.

Source : IANS

Market Dollar rupee Commodity Forex Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment