Advertisment

लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार ने बाद में तेजी पकड़ी, सेंसेक्‍स में 50 और निफ्टी 8 अंक ऊपर

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार ने बाद में तेजी पकड़ी, सेंसेक्‍स में 50 और निफ्टी 8 अंक ऊपर

मुम्‍बई शेयर बाजार (फाइल फोटो)

Advertisment

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.33 बजे 54.56 अंकों की मजबूती के साथ 38,391.32 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,590.35 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.03 अंकों की मजबूती के साथ 38,366.79 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.15 अंकों की कमजोरी के साथ 11,566.60 पर खुला था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी

कारोबार के दौरान लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में सपाट कारोबार हो रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

और पढ़ें : आसान है बच्‍चों के नाम म्‍युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद

ट्रेड वार को लेकर अमेरिका और चीन के बीच हुई बैठक में कोई हल नहीं निकल पाया है। अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे के 16 अरब डॉलर के उत्पादों पर 25 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी है। इससे गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 77 अंक गिरकर 25,657 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 11 अंक फिसलकर 7,878 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,857 के स्तर पर बंद हुआ।

Source : News Nation Bureau

Stock market nifty Live Market Flat opening d street
Advertisment
Advertisment
Advertisment