Advertisment

Flights Suspended: विमान यात्री ध्यान दें! इन दो दिनों की सभी फ्लाइटें हुई कैंसिल, यात्रा से पहले करें चेक

Flights Suspended: किंगफिशर की तरह एक और फ्लाइट दुर्गति की ओर बढ़ रही है. गो फर्स्ट एयरलाइन ने 3 और 4 मई को अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Go Air

Go Air( Photo Credit : social media )

Advertisment

किंगफिशर की तरह एक और फ्लाइट दुर्गति की ओर बढ़ रही है. गो फर्स्ट एयरलाइन ने 3 और 4 मई को अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है. एयरलाइन गंभीर नकदी संकट से जूझ रही है. इसके साथ कंपनी ने तेल कं​पनियों को भुगतान भी नहीं किया है. ऐसे में जिन लोगों ने इन दो दिनों के लिए फ्लाइट बुक कराई है, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसा बताया जा रहा है कि वाडिया ग्रुप एयरलाइन में निवेशकों की तलाश में जुटी है.  

ये भी पढ़ें: Karnataka: कांग्रेस नेता DK शिवकुमार के चॉपर से टकराया बाज, कॉकपिट का शीशा टूटा, देखें Video

ऑयल मार्केटिंग कंपनी के एक अफसर के अनुसार एयरलाइन कैश एंड कैरी मोड पर है. इसका अर्थ है कि इसे ऑपरेट करने वाली उड़ानों की संख्या के लिए दैनिक भुगतान की जरूरत है. इस बात पर सहमति बनाई गई है कि अगर समय पर भुगतान नहीं हो पाता है तो वेंडर कारोबार को बंद कर सकते हैं. इससे यह साफ हो जाता है कि ये फ्लाइट उसी ओर बढ़ रही है, जिधर किंगफिशर गई थी. हालांकि गो फर्स्ट की ओर से इस मामले में अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

गो फर्स्ट के कुल बेड़े की बात करें तो इनकी संख्या 61 है. जुलाई 2022 में पहली बार इस कंपनी के सामने इस तरह का संंकट आया था. इस दौरान उसे विमान की उड़ानों को रद्द करना पड़ा. इसके बाद से विमान कंपनी की स्थिति बिगड़ने लगी. मई 2022 में विमान कंपनी ने 127 मिलियन यात्रियों को सफर कराया. वहीं फरवरी में 963000 या​त्रियों को ले जाने वाली बजार में हिस्सेदारी आठ प्रतिशत तक है.

 

HIGHLIGHTS

  • एयरलाइन ने 3 और 4 मई को अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया
  • वाडिया ग्रुप एयरलाइन में निवेशकों की तलाश में जुटी
  • बजार में हिस्सेदारी आठ प्रतिशत तक है
newsnation newsnationtv Go First Airline go first flights Flights Suspended go flight फ्लाइट की बुकिंग go First Revenue go First Cash Flow cash Crunch
Advertisment
Advertisment