Flipkart के संदीप पाटील भारत में Truecaller के एमडी बने

कॉल करने वालों की पहचान बताने वाला स्वदेशी एप ट्रकॉलर ने फ्लिपकार्ट के एग्जिक्यूटिव संदीप पाटील को अपने भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Flipkart के संदीप पाटील भारत में Truecaller के एमडी बने
Advertisment

कॉल करने वालों की पहचान बताने वाला स्वदेशी एप ट्रकॉलर (Truecaller) ने फ्लिपकार्ट के एग्जिक्यूटिव संदीप पाटील को अपने भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है. कंपनी की ओर से बुधवार को बताया गया है कि पाटील ट्रकॉलर की ग्लोबल मैनेजमेंट टीम का हिस्सा होंगे, जो 28 मई से ही प्रभावी रहेगा. यह टीम भारत में रोजाना 10 करोड़ यूजर का प्रबंधन करती है.

पाटील की नियुक्ति ट्रूकॉलर का नियोजित क्रेडिट कारोबार आरंभ होने के पहले की गई है. वह इससे पहले फ्लिपकार्ट में कई जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, जिसमें फिनटेक कारोबार की शुरुआत से लेकर इसका विस्तार शामिल है. ट्रकॉलर का दावा है कि भारत में हर 10वां सक्रिय सदस्य इसकी भुगतान सेवा ट्रकॉलर पे से अपने बैंक खाते को लिंक कर चुका है.

पाटील ने कहा, 'हमारे पास विशिष्ट व सशक्त सेवा प्रदान करने का अनोखा अवसर है, जिससे हमारे ग्राहकों के जीवन में सुधार आ सकता है और उनकी आर्थिक तरक्की हो सकती है.'

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई से बी. टेक की डिग्रीधारी पाटील ने लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए की उपाधि हासिल की है.

Source : IANS

FlipKart Sandeep Patil Truecaller
Advertisment
Advertisment
Advertisment