Forbes India Rich List 2019: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार 12वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति, देखें लिस्ट

Forbes India Rich List 2019: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति करीब 28.4 करोड़ रुपये (4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) बढ़कर करीब 3.64 लाख करोड़ रुपये (51.4 बिलियन) हो गई है. वहीं दूसरे स्थान पर अडानी समूह के गौतम अडानी काबिज हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Forbes India Rich List 2019: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार 12वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति, देखें लिस्ट

Forbes India Rich List 2019: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Forbes India Rich List 2019: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अमीरों की लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए हैं. फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी लगातार 12वें साल देश के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक लगातार 12वें साल फोर्ब्स इंडिया की सबसे अमीर 100 लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी टॉप पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: बैंक भले ही डूब जाए लेकिन अगर ये सावधानी बरतें तो सुरक्षित रहेगा आपका पैसा

मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 28.4 करोड़ रुपये बढ़ी
मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 28.4 करोड़ रुपये (4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) बढ़कर करीब 3.64 लाख करोड़ रुपये (51.4 बिलियन) हो गई है. वहीं दूसरे स्थान पर अडानी समूह के गौतम अडानी काबिज हैं. बता दें कि गौतम अडानी ने 8 अंक की छलांग के साथ सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है. टॉप 5 में पहली बार उदय कोटक ने अपनी जगह बना ली है. स्टील कंपनी आर्सेलर के मालिक लक्ष्मी निवेश मित्तल इस लिस्ट में काफी नीचे आ गए हैं. पिछले साल तीसरे नंबर पर रहने वाले मित्तल इस साल 6 पायदान लुढ़ककर नवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें: SBI के बाद Paytm Bank ने भी सेविंग अकाउंट (Saving Account) को लेकर किया बड़ा फैसला

देश के टॉप 10 अमीर की लिस्ट

  • मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)- 5140 करोड़ डॉलर (करीब 3.64 लाख करोड़ रुपये)
  • गौतम अडानी (Gautam Adani)- 1570 करोड़ डॉलर (करीब 1.11 लाख करोड़ रुपये)
  • हिंदुजा ब्रदर्स- 1560 करोड़ डॉलर (करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये)
  • पी मिस्त्री (Pallonji Mistry)- 1500 करोड़ डॉलर (करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये)
  • उदय कोटक (Uday Kotak)- 1480 करोड़ डॉलर (करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये)
  • शिव नाडर- 1440 करोड़ डॉलर (करीब 1.02 लाख करोड़ रुपये)
  • राधाकृष्णन दमानी- 1430 करोड़ डॉलर (करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये)
  • गोदरेज फैमिली- 1200 करोड़ डॉलर (करीब 85,200 करोड़ रुपये)
  • लक्ष्मी मित्तल- 1050 करोड़ डॉलर (करीब 74,550 करोड़ रुपये)
  • कुमार मंगलम बिड़ला- 960 करोड़ डॉलर (करीब 68,160 करोड़ रुपये)

Mukesh Ambani Gautam Adani Lakshmi Mittal Forbes India Rich List 2019 India Rich List
Advertisment
Advertisment
Advertisment