रिजर्व बैंक (Reserve Bank-RBI): विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में वृद्धि जारी है और यह आठ नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.71 अरब डॉलर बढ़कर 447.81 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 अरब डॉलर बढ़कर करीब 446.1 अरब डॉलर रहा. आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि में विदेशी मुद्रा आस्तियों की वृद्धि का मुख्य योगदान है.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन है बेहद खास, पूरे देश की आंखों में ला दिए थे आंसू, जानें क्या हैं वो 2 कारण
स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी
आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.17 अरब डॉलर बढ़कर करीब 415.83 अरब डॉलर पर पहुंच गयीं. इस दौरान स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) 44.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 26.91 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर गिरकर 1.44 अरब डॉलर पर आ गया। कोष के पास आरक्षित भंडार भी 1.7 करोड़ डॉलर कम होकर 3.63 अरब डॉलर पर आ गया.