Advertisment

रुपए में बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटा

कमोडिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डॉलर में मजबूती की वजह से रुपए पर दबाव बना है।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
रुपए में बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटा

फोटो प्रतीकात्‍मक

Advertisment

गुरुवार को रुपए में बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया खुलते ही 23 पैसे कमजोर हो गया, और इसकी शुरुआत 70.02 के स्तर से हुई। इससे पहले, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 69.81 के स्तर पर बंद हुआ था। जानकारों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 69.44 से 70.23 की रेंज में रह सकता है।

कमोडिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डॉलर में मजबूती की वजह से रुपए पर दबाव बना है। फेडरल रिजर्व ने मॉनिटरी पॉलिसी में नरमी बरतने के संकेत दिए हैं। इससे डॉलर में तेजी आई है।

और पढ़ें : स्‍टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला 1 : घर बैठे करें निवेश, होती है मोटी कमाई

इस साल 10 फीसदी तक टूट चुका है रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया 2018 की शुरुआत से लगातार कमजोर हो रहा है। इस साल अभी तक रुपया 10 फीसदी टूट चुका है। वहीं अगस्‍त में ही रुपया 2.51 फीसदी टूटा है। रुपया का अब तक का सबसे निचला स्तर 70.33 प्रति डॉलर का रहा है।

Source : News Nation Bureau

experts Monetary Policy Federal Reserve Dollar rupee Pressure range level paise Drop commodity experts
Advertisment
Advertisment
Advertisment