45 पैसे कमजोर खुला रुपया, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड लाे पर

डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपया सबसे निचले स्तर पर चला गया। आज रुपए की शुरुआत ही 45 पैसे की गिरावट के साथ 72.18 के स्तर पर हुई।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
45 पैसे कमजोर खुला रुपया, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड लाे पर

प्रतीकात्‍मक फोटो

Advertisment

डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपया सबसे निचले स्तर पर चला गया। आज रुपए की शुरुआत ही 45 पैसे की गिरावट के साथ 72.18 के स्तर पर हुई। यह रुपया का अब तक का सबसे कमजोर स्‍तर है। हालांकि शुक्रवार को रुपए में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी और यह 26 पैसे की बढ़त के साथ 71.73 के स्तर पर बंद हुआ था।

गिरावट की वजह

क्रूड ऑयल में तेजी से डॉलर में मजबूती और रुपए में दबाव देखने को मिला है। वहीं बीते दिनों में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर, तुर्की और अर्जेंटीना में करेंसी संकट ने रुपए की कमर तोड़ दी है। पिछले छह महीने में रुपया 9.5 फीसदी तक फिसल गया है। वहीं इस साल अब तक रुपए में करीब 12 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली है।

और पढ़ें : जानें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और प्रेशर कुकर का कनेक्‍शन, एक साल में बैंक FD से ज्‍यादा हुई कमाई

जानकारों का कहना है कि इमर्जिंग मार्केट की करंसी में कमजोरी, क्रूड की कीमतें हाई बनी रहने और डॉलर की डिमांड बढने से रुपए पर दबाव है। वहीं, यूएस फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने से यह 73 डॉलर के लेवल पर जा सकता है। 

Source : News Nation Bureau

Crude Oil Fall Dollar rupee trade war recovery Trade paise lowest level
Advertisment
Advertisment
Advertisment