डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 38 पैसे मजबूत होकर 73.74 रुपए के स्तर पर खुला. जानकारों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड में नरमी के चलते रुपए में यह तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय में ब्रेंट क्रूड में करीब 3 फीसदी की नरमी आई है और यह 80.37 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
गुरुवार को आई थी 9 पैसे की रिकवरी
गुरुवार को डॉलर के मुकाबल रुपए में 9 पैसे की मजबूती आई थी. और यह 74.47 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. जहां से बाद में रिकवरी के साथ 74.12 के भाव पर बंद हुआ.
और पढ़ें : Mutual funds: ये है घर बैठे निवेश का तरीका, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड
सेंसेक्स को भी मिली मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. खुलने के बाद एक समय यह 500 अंक की उछाल के साथ 34,511.64 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 163.9 प्वाइंट्स चढ़कर 10,398.55 के स्तर पर पहुंचा.
Source : News Nation Bureau