लगातार गिरावट से जूझ रहे रुपए को आज सहारा मिला. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 27 पैसे मजबूत होकर 72.71 के स्तर पर खुला. मंगलवार को रुपया 47 पैसे कमजोर होगर प्रति डॉलर 72.98 के स्तर पर बंद हुआ था. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, विकासशील देशों में लगातार बिकवाली और क्रूड की कीमतों में तेजी से भारत का करंट अकाउंट डेफिसिट बढ़ने की आशंकाएं मजबूत हो गई है. इसका भी रुपए पर असर दिख रहा है.
और पढ़े : PPF या ELSS, जानें टैक्स सेविंग के लिए कौन है बेस्ट
RBI के दखल के बावजूद रिकॉर्ड लो पर रुपया
पिछले हफ्ते रुपए का सबसे कमजोर स्तर प्रति डॉलर 72.91 का स्तर रहा था. जानकारों के अनुसार रुपए में इतनी गिरावट की फिलहाल कोई वजह नहीं है. क्रूड की कीमतें ऊपर जा रही हैं और लोगों ने अचानक बिकवाली शुरू कर दी है. ऐसे में रुपए पर इन्वेस्टर्स का भरोसा खासा कमजोर हो गया है.
Source : News Nation Bureau